आवरण पृष्ठ : सितंबर 2021 अंक
www.sangamsavera.in
संगम सवेरा वेब पत्रिका
संगम सवेरा सितंबर 2021 अंक
का आवरण पृष्ठ
*परिकल्पना व प्रस्तुति- आ० वंदना नामदेव जी
***
आवरण पृष्ठ पर आ० अशोक दीप जी के स्नेहिल उद्गार-
"तुलसी कृत जाकी रही भावना जैसी.......की स्मृति करता नयनाभिराम आवरण पृष्ठ । हर पाठक को अपने-अपने भावानुसार बिम्ब दर्शन करता अद्वितीय पृष्ठ किसी को विघ्नहर्ता गजानन की प्रतीति करता तो किसी को वीणा की,किसी को संगीत से प्रस्फुटित होते पुष्पगुच्छ की किसी को.....बहु बिंबाधारित आवरण पृष्ठ हेतु बहन वंदना को हार्दिक बधाई एवं आगामी पुण्य आहुतियों हेतु मंगल कामनाएँ💐💐💐"
संगम सवेरा की मासिक पत्रिका अति श्रेष्ठ पत्रिका जोहर मार भारत के कोने कोने से आय रचनाकारों की रचनाओं को संग्रहित कर आप सभी लोगों के दर्शनार्थ हेतु प्रकाशित की जाती है यह पत्रिका दिनोंदिन अपने चरमोत्कर्ष शिखर पर पहुंचती हुई निरंतर आगे बढ़ रही है और इसी प्रकार श्रेष्ठ सफलता को प्राप्त कर रही है हर माह आवरण पृष्ठ बहुत ही सुंदर और लाजवाब बनाया जाता है इसके पीछे प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से जिनका भी सहयोग है सभी धन्यवाद के पात्र हैं।-रतन कुमार शर्मा 'रत्न'
जवाब देंहटाएं