कलमवीर (कविता)- श्याम सुन्दर श्रीवास्तव 'कोमल'
www.sangamsavera.in
संगम सवेरा वेब पत्रिका
समाचार से है सदा, मिलता नूतन ज्ञान।हाल-चाल मिलते हमें, यह आवश्यक जान।समाचार के श्रोत हैं, करते ज्ञान प्रसार।
खबरें देते रेडियो, टी०वी० औ' अखबार।
जीवन में अखबार का, योगदान भरपूर।
घटनाओं की दें खबर, जो घटती हैं दूर।
हमको देश- विदेश की, मिलतीं खबर अनेक।
पत्रकारिता कार्य भी, बहुत अधिक है नेक।
जोखिम में जाँ डाल कर, करें खबर की खोज।
कलमवीर इस काम को, करते हैं हर रोज।
कलमवीर तुम देश का, हरदम रखना मान।
सच कहना मत छोड़ना, यही तुम्हारी शान।
सच बोले जिस देश की कलम, वहीं उत्थान।
जागरूक हो मीडिया, बनता देश महान।
Post a Comment