जिसके शीश गुरु का हाथ (कविता)- करमजीत कौर

www.sangamsavera.in 
संगम सवेरा वेब पत्रिका

# जिसके शीश गुरु का हाथ#


guru
pic courtesy-google

जिनके सिर पर है गुरु का हाथ
वो ना करते हैं, कभी भी पाप
क्योंकि गुरु, रास्ता दिखाए जाता
सच्चा मार्ग दिखाये जाता l

गुरु तो अपने, माता पिता भी होते हैं
जो हमारे लिए जगते और सोते हैं
बड़ा बनके हमारा रखवाला
पिता रास्ता दिखाए जाता l

गुरु तो हमारे बजुर्ग भी होते भी हैं
जो हमको अपना, तजुर्बा भी देते हैं
बजुर्ग बन कर, हमारा रखवाला
देखो, कैसे ये हमको समझाए जाता l

गुरु का है ऊँचा, स्थान, मेरे दोस्तो
इनके गुणों को, पहचानो मेरे दोस्तो
इनसे ले लो ज्ञान, जो फ्री में मिलता
ये तो, जिंदगी को स्वर्ग बनाये जाता l


kaur

-©करमजीत कौर, मलोट,
जिला श्री मुक्तसर साहिब, पंजाब

 ********


कोई टिप्पणी नहीं

©संगम सवेरा पत्रिका. Blogger द्वारा संचालित.