मना रहे स्वतंत्रता दिवस (कविता)- अतुल पाठक धैर्य

www.sangamsavera.in 
संगम सवेरा वेब पत्रिका

# मना रहे स्वतंत्रता दिवस#
______________________


tricolor

मना रहे स्वतंत्रता दिवस हम खुश हो झंडा फहराते हैं,
याद शहीदों की कर-कर के गीत ख़ुशी के गाते हैं।

याद करो चरखे वाले को कैसी अजब कताई की,
तोप-तमंचे नहीं चलाए सत्याग्रही लड़ाई की।

याद भगत सिंह को भी करलो इंकलाब नहीं भूला था, 
स्वतंत्रता के लिए वीर फाँसी पर झूला-झूला था।

दुर्गावती रूप दुर्गे का रख भारत में आई थी,
युद्ध क्षेत्र में रण चण्डी वन मारा-मार मचाई थी।

महाराणा ने देश की खातिर अपनी जान गँवाई थी,
जंगल-जंगल भटक-भटक कर घास की रोटी खाई थी।

याद शिवाजी को भी करलो  चतुराई का चोला था,
मुगलों की ताकत को जिसने तलवारों पे तौला था।

याद करो लक्ष्मीबाई को मरने तक ना भूली थी,
अंग्रेजों को झाँसी देना हरगिज़ नहीं कबूली थी।

आओ मिलकर याद करें अब उस सेनापति बोस को,
दुनियाभर की कोई ताकत रोक सकी न जोश को।

मना रहे स्वतंत्रता दिवस हम खुश हो झंडा फहराते हैं,
याद शहीदों की कर-कर के गीत ख़ुशी के गाते हैं।


अतुल पाठक

@अतुल पाठक "धैर्य"
जनपद हाथरस(उ.प्र.)


कोई टिप्पणी नहीं

©संगम सवेरा पत्रिका. Blogger द्वारा संचालित.