आजाद (कविता)- अतुल पाठक धैर्य

www.sangamsavera.in 
संगम सवेरा वेब पत्रिका

# आज़ाद#
जब तक है जीया
मूँछों पर उसके ताव था

गुलामी जिसको मंज़ूर न थी
वो गुलाम देश का "आज़ाद" था


आज़ाद

आँखों में अंगार जिसके
वो फौलादी चट्टान था

दुश्मनों के लिए बारूद
वो दोस्ती की मिसाल था

भय को भी भयभीत करता
वो निर्भय "आज़ाद" था

फूटता ज्वालामुखी सा
आज़ादी की क्रांति का उन्माद था

सूरज का प्रखर उत्ताप जैसा
वो नाम "आज़ाद" था

-@अतुल पाठक "धैर्य"
जनपद हाथरस(उ.प्र.)
मोब-7253099710


कोई टिप्पणी नहीं

©संगम सवेरा पत्रिका. Blogger द्वारा संचालित.