सूचना-उपनामकरण स्मारिका

www.sangamsavera.in

उपनामकरण स्मारिका
  (संयोजक के हवाले से सूचना)

आपको यह जानकर हर्ष होगा कि उप नामकरण समारोह के भव्य आयोजन को चिरस्थाई बनाने के लिए साहित्य संगम संस्थान  शगुन राशि भेंट करने वाले रचनाकारों की रचनाओं को "अलंकरण स्मारिका" पुस्तक में संग्रहित कर अनुपम पुस्तक के रूप में प्रकाशित कर उनके स्नेह व सहयोग को अमरत्व प्रदान करने जा रहा है । जिसका आवरण पृष्ठ आपके समक्ष रखते हुए संस्थान अपार हर्ष की अनुभूति कर रहा है ।

       
आवरण पृष्ठ

              रोज कोई न कोई रचनाकार यह प्रश्न करता है कि शगुन राशि कब तक भेज सकते हैं ,? संस्थान की ओर से स्पष्ट कर दूँ कि जब तक पांडुलिपि प्रकाशन विभाग को नहीं सौंपी जाती तब तक आप शगुन राशि भेज सकते हैं। पांडुलिपि प्रकाशन विभाग को जिस दिन सौंपी जाएगी उस दिन पटल पर इसकी सूचना दे दी जाएगी । पांडुलिपि प्रेषण पश्चात शगुन राशि एवं रचना स्वीकार नहीं की जा सकेंगी। 🙏🙏

---अशोकदीप
  संयोजक

कोई टिप्पणी नहीं

©संगम सवेरा पत्रिका. Blogger द्वारा संचालित.