दैनिक श्रेष्ठ सृजन- 21/02/2020(अनिता सुधीर "आख्या")
www.sangamsavera.in
संगम सवेरा पत्रिका
साहित्य संगम संस्थान
रा. पंजी. सं.-S/1801/2017 (नई दिल्ली)
दैनिक श्रेष्ठ सृजन- 21/02/2020
संपादक (दैनिक सृजन) - वंदना नामदेव
हार्दिक शुभकामनाएँ🌷🌻🌹
श्रेष्ठ रचनाकार- आ0 अनिता सुधीर "आख्या" जी
एवं
श्रेष्ठ टिप्पणीकार- आ0 अनुपम कौशल जी
21 फरवरी 2020
शीर्षक- रक्षा प्रदर्शनी (मुक्त)
रक्षा प्रदर्शनी बीस का सफल आयोजन हुआ,
ये संभव सहभागिता,उत्कृष्ट नियोजन से हुआ।
गौरवान्वित हुई उत्तर प्रदेश की राजधानी,
सम्पूर्ण विश्व ने देखी लखनऊ की प्रधानी।
एशिया की सबसे बड़ी हथियार मंडी लगी,
दो सौ एकड़ में ग्यारहवीं प्रदर्शनी सजी ।
सत्तर देशों ने प्रतिनिधित्व कर मान बढ़ाया,
विशिष्ट अतिथियों के आतिथ्य से नगर जगमगाया।
शुभ कर कमलों से प्रधानमंत्री ने उद्घाटन किया,
विषय वस्तु 'रक्षा में डिजिटल रूपांतरण' रखा।
देशों की दुकानें सजीं, समझौते हुए अनेक ,
देश के आयातक से निर्यातक पर हर्ष अतिरेक ।
गोमती नदी का बदला स्वरूप था ,
रिवर फ्रंट का नजारा क्या खूब था।
सागर की पनडुब्बियों को नदी में उतारा,
मार्कोस कमांडो का खुला था पिटारा ।
टैंक ,मिसाइल, बोफोर्स, मिग सबने देखा,
सूर्य किरण की अद्भुत ऐरोबटिक रेखा,
लाइव डेमो अद्भुत कमाल था , सर्जिकल स्ट्राइक का तो धमाल था ।
'तेजस' हवा में कलाबाजियां दिखाता रहा,
गुरुत्वाकर्षण के विरुद्ध पल में ओझल हुआ ।
पैराट्रूपर ,जवानों के लिये दिलों में जोश था,
देशप्रेम के नारों से पूरा नभ गुंजायमान था ।
लाखों की अनुशासित भीड़ का गजब जज्बा,
चौकस सुरक्षा व्यवस्था और लक्ष्य स्वच्छता।
सरकारी तंत्र के साथ एच ए एल व्यवस्थापक रहा,
बिना किसी दुर्घटना के सफल आयोजन रहा।
एक्सपो से रक्षा कॉरिडोर का मार्ग प्रशस्त हुआ,
रक्षा निर्माण क्षेत्र में कदम जब मस्त रखा ।
प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा ,
भारत की प्रतिभा का अब लोहा मनेगा ।
स्वरचित
अनिता सुधीर "आख्या"
Post a Comment