दैनिक श्रेष्ठ सृजन-07/02/2020(बजरंगलाल सैनी)

www.sangamsavera.in
संगम सवेरा पत्रिका
साहित्य संगम संस्थान
रा. पंजी. सं.-S/1801/2017 (नई दिल्ली)
दैनिक श्रेष्ठ सृजन-07/02/2020
संपादक (दैनिक सृजन) - वंदना नामदेव
हार्दिक शुभकामनाएँ🌷🌻🌹
श्रेष्ठ रचनाकार- आ0 बजरंग लाल सैनी जी
एवं
श्रेष्ठ टिप्पणीकार- आ0 फूलचंद्र विश्वकर्मा जी
(दोनों सम्मान-पत्र इसी लिंक पर उपलब्ध है)




7 फरवरी 2020
शीर्षक- "निर्गुण भक्ति परंपरा"
एक परमेश्वर है,
मिथ्या सकल संसार,
निराकार ईश्वर है,
घट-घट में व्याप्त।
कोई रंग-रूप नहीं,
नहीं आकार-प्रकार,
माता-पिता जाके नहीं,
सुन लो वचन आप्त।
कबीर, रैदास, धन्ना,
संत नानक सुजान,
मलूकदास, पीपा के,
उपदेश पर्याप्त।
जाम्भोजी भी कहे वही,
जो गोविंद सिंह कहे,
आदि-अंत जाको नहीं,
ना जन्म ना समाप्त।।
-@बजरंग लाल सैनी

1 टिप्पणी:

©संगम सवेरा पत्रिका. Blogger द्वारा संचालित.