दैनिक श्रेष्ठ सृजन-21/01/2020

www.sangamsavera.in
संगम सवेरा पत्रिका
साहित्य संगम संस्थान
रा. पंजी. सं.-S/1801/2017 (नई दिल्ली)
E-mail-vishvsahityasangam@gmail.com
दैनिक श्रेष्ठ सृजन
संपादक (दैनिक सृजन) - वंदना नामदेव
हार्दिक शुभकामनाएँ-आ0 नवल किशोर सिंह जी
एवं
श्रेष्ठ टिप्पणीकार- आ0 राकेश जैनबन्धु जी




21 जनवरी 2020
शीर्षक- वतन
(विजात छंद)
(प्रति चरण-14 मात्रा, दो-दो चरण समतुकांत, अंत-222, 1 और 8 वी मात्रा लघु)
वतन के नाम की माला।
झुका कर शीश मैं डाला॥

करूँ मैं देश की सेवा।
सदा हर वेष में सेवा॥

भले हम बिन निवाले हों।
पग क्या? रग में छाले हो॥
सतल या अचल चोटी हो।
तन हो, लथपथ बोटी हो॥
वतन के काम आ जाए।
परम पदनाम पा जाए॥
सुजन संतान माटी का।
 गगन में मान माटी का॥ 
 
वतन की शक्ति में जीना।
वतन की भक्ति में जीना॥
 -©नवल किशोर सिंह

कोई टिप्पणी नहीं

©संगम सवेरा पत्रिका. Blogger द्वारा संचालित.