दैनिक श्रेष्ठ सृजन-28/01/2020 (केशरी सिंह रघुवंशी)
www.sangamsavera.in
संगम सवेरा पत्रिका
साहित्य संगम संस्थान
रा. पंजी. सं.-S/1801/2017 (नई दिल्ली)
दैनिक श्रेष्ठ सृजन-28/01/2020
संपादक (दैनिक सृजन) - वंदना नामदेव
हार्दिक शुभकामनाएँ🌷🌻🌹
श्रेष्ठ रचनाकार- आ0 केशरी सिंह रघुवंशी जी
एवं
श्रेष्ठ टिप्पणीकार- आ0 अशोक दीप जी
(दोनों सम्मान-पत्र इसी लिंक पर उपलब्ध है)
28 जनवरी 2020
शीर्षक- ऋतुराज
(छंद)
शिशिर अवसान हैं,
बसंत का सम्मान है,
कुनकुनी-सी धूप का
आप मजा लीजिए।
बढ़ता दिनमान है,
गति मय विहान है,
है सुरभित पवन
खूब सैर कीजिए।
अलि अधर लाली है,
कली अब गुलाबी है,
नूतन सृजन बेला
अभी अभिसारिए।
सरसों गेहूँ बालियाँ,
करती अठखेलियां,
फुले हैं गेंदा गुलाब
रातरानी देखिए।
शृंगार कर आलियाँ,
गंध सहित कलियां,
तन मन तरंग है
प्रेम के शृंगार से।
पुष्प बाण तान कर,
अनंग संधान सर,
'केशरी'मनहरण
नूपुर झंकार से।
रजनी गंध सुवास,
रजनी! गात सुवास,
आज तमी रूप खिला
चंद्रिका प्रकाश से।
लता द्रुम प्रसून है,
मिलिंद का उत्कर्ष है,
हर्षित है मनसिज
ऋतुराज राज से।
@ केशरी सिंह रघुवंशी 'हंस'
अशोकनगर ,मध्य प्रदेश
Post a Comment