दैनिक श्रेष्ठ सृजन-20/12/2019 (दीप्ति शर्मा)
www.sangamsavera.in
संगम सवेरा पत्रिका
20 दिसंबर 2019
शीर्षक- 'अनुशासन'
(मनहरण घणाक्षर
ये जीवन आधार है,
ये चलाता संसार है,
यही परोपकार है,
इसे आजमाइये।।
मानवता सिखाये ये,
सही राह दिखाये ये,
सदा आगे बढ़ाये ये
ये समझ जाइये।।
अनुशासन में रहे,
मानव की पूजा करे,
कष्ट सबके ही हरे,
सोच अपनाइये।।
संस्कार यही दिलाये,
जीवन निखर जाये
प्रतिभावान बनाये
इसको गुनाइये।।
-@ दीप्ति शर्मा
जटनी( उड़ीसा)
संगम सवेरा पत्रिका
साहित्य संगम संस्थान
रा. पंजी. सं.-S/1801/2017 (नई दिल्ली)
E-mail-vishvsahityasangam@gmail.com
दैनिक श्रेष्ठ सृजन
साहित्य संपादक- वंदना नामदेव
हार्दिक शुभकामनाएँ-आ0 दीप्ति शर्मा जी
रा. पंजी. सं.-S/1801/2017 (नई दिल्ली)
E-mail-vishvsahityasangam@gmail.com
दैनिक श्रेष्ठ सृजन
साहित्य संपादक- वंदना नामदेव
हार्दिक शुभकामनाएँ-आ0 दीप्ति शर्मा जी
20 दिसंबर 2019
शीर्षक- 'अनुशासन'
(मनहरण घणाक्षर
ये जीवन आधार है,
ये चलाता संसार है,
यही परोपकार है,
इसे आजमाइये।।
मानवता सिखाये ये,
सही राह दिखाये ये,
सदा आगे बढ़ाये ये
ये समझ जाइये।।
अनुशासन में रहे,
मानव की पूजा करे,
कष्ट सबके ही हरे,
सोच अपनाइये।।
संस्कार यही दिलाये,
जीवन निखर जाये
प्रतिभावान बनाये
इसको गुनाइये।।
-@ दीप्ति शर्मा
जटनी( उड़ीसा)
Post a Comment